आजमगढ़ में बूथ निरीक्षण करने जा रहे कोतवाल की गाड़ी को देखकर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
Azamgarh: A youth who was running away from a kotwal's car on his way to inspect booths was caught by police in Azamgarh
पकड़े गए युवक के पास देसी तमंचा 315 बोर 315 बोर जिन्दा कारतूस मिला,जीयनपुर पुलिस ने पकड़े गए युवक के ऊपर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए भेजा जेल
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर थाने के थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराहीगण के आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र भ्रमण करते हुए ग्राम सुन्दर सराय बल्लो में बुथ निरीक्षण करने हेतु जा रहा था प्राईमरी पाठशाला सुन्दर सराय बल्लो के पास पहुचाँ तो सामने गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था l पुलिस वालो को देखकर वह पीछे मुड़कर तेज कदमो से जाने लगा तो संदेह होने पर जब उसको रोका गया तो भागने लगा तो तत्परता दिखाते हुए हम पुलिस वाले दौडकर उसे कुछ कदमो पर जाते ही घेर घार कर पकड लिया गया पकडे गये
व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम विजय कुमार पुत्र श्यामसुन्दर उम्र 29 वर्ष नि0ग्राम सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बताया तथा भागने के बारे में पुछा गया तो बताया की साहब हमारे पास एक देशी तमंचा व कारतूस है इस लिए पकडे जाने के डर से भाग रहा था जामा-तलासी ली गयी तो पहने जिन्स पैंट में कमर के बाये फेटे में घुसा हुआ एक अदद तमंचा 315 बोर तथा दाहिनी जेब में एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पकडे गये व्यक्ति विजय कुमार पुत्र श्यामसुन्दर नि0ग्राम सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद
आजमगढ का यह कार्य धारा 3/25 आयुध अधिनियम का दण्डनीय अपराध बताते हुये समय 17.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 223/2024 धारा 3/25 A ACT बनाम विजय कुमार पुत्र श्यामसुन्दर निवासी ग्राम सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।