आजमगढ़:घर के कमरे में युवती का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh: The body of a girl was found hanging from a noose in a room of the house, causing uproar among the family members
The body of Sandhya, aged around 19 years, daughter of Shri Ram Vishwakarma, was found hanging from a rope with the help of bamboo in a tattered room of her own house at 9:00 am on Saturday. The door of the room was locked from inside. When Sandhya’s brother Sujit tried to open the door for some work, the door was locked from inside. He raised an alarm and people reached the spot, broke the door and brought down the body and informed the police.
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत सुखम दत्त नगर मोहल्ले में संध्या उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्री श्री राम विश्वकर्मा का अपने ही घर के करकट लगे हुए कमरे में बांस के सहारे रस्सी से शनिवार की सुबह 9:00 बजे लटका हुआ शव मिला। कमरे में लगा दरवाजा अंदर से बंद था। संध्या का भाई सुजीत किसी काम से दरवाजे को खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने शोर मचाया मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवती कक्षा दसवीं तक पढ़ाई करके छोड़ चुकी थी उसने आत्महत्या क्यों किया इस बात की जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है। मृतक युवती दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर थी।