Azamgarh:78 सालों की आजादी में जिन लोगों ने अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ा ऐसे लोगों को जागरूक करने आए हैं: राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभासपा
We have come to make aware those people who did not fight for their rights in 78 years of independence: National Spokesperson Subhaspa
रिपोर्टर चन्द्रेश यादव
अतरौलिया।। बता दे की बुधवार को सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार अतरौलिया विधानसभा के दादर गांव पहुंचे जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आजमगढ़ मऊ का मंडल प्रभारी बनाया गया है। कुछ समय पहले अतरौलिया विधानसभा में संगठन के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य दिया गया था उसी की समीक्षा बैठक के लिए दादर गांव में आए हैं। जहां पर सेक्टर वार समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा कि कौन सा कार्यकर्ता सक्रिय है जो पार्टी के लिए कार्य कर सकता है तथा कौन सा कार्यकर्ता नहीं कर सकता है। ऐसे नेताओं का चयन भी किया जा रहा है जो भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी की विचारधारा को गांव गांव व जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। इसी क्रम में हम लोगों द्वारा कई गांव का दौरा किया गया। आगामी चुनाव की रणनीति के लिए बताया कि महा प्रधान का चुनाव अपनी पार्टी की तरफ से लड़ाएंगे तथा पूरे उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए काम करेंगे। अपना बीडीसी अपना ब्लॉक प्रमुख अपना महा प्रधान बनाकर अपना पॉलीटिकल पावर मजबूत करेंगे। जन समस्याओं पर उन्होंने कहा कि 78 साल की आजादी में जिन लोगों ने अपने हक की और अपने सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ा है अपने गांव के विकास की लड़ाई नहीं लड़ा है ऐसे लोगों को हम जागरूक करेंगे कि अपने गांव की लड़ाई लड़े और अपने गांव का विकास करें, जिसमें हम उनके साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर बृजभान राजभर जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़, कमलेश राजभर, कुलदीप राजभर विक्रम राजभर, विनोद राजभर पूर्व प्रधान,पवन राजभर संतोष राजभर आदर्श सिंह वीरेंद्र राजभर सूरज राजभर बंटी राजभर किशन लाल राजभर बृजेश राजभर रामचेत राजभर, समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे