पिता की प्रेरणा से शुरू हुआ निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर:13 दिसंबर को 15 वर्ष हुआ पूरा,13 दिसम्बर 2009 से लगातार प्रत्येक रविवार को लगता है शिविर: डॉ. डी.डी. सिंह

Free rural medical camp started with the inspiration of father: 15 years completed on 13 December, camp is organized every Sunday since 13 December 2009: Dr. D.D. Singh

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:अजमतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गाँव निवासी शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह विगत 15 वर्षों से अनवरत निःशुल्क परामर्श व दवाएं शिशुओं को देते आ रहे हैं। जनपद के ख्यातिलब्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह 13 दिसम्बर 2009 से लगातार प्रत्येक रविवार को अपने पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर आवास पर ग्रामीण शिशुओं का इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र के साल्हेपुर, अजगरा, हरई इस्माइलपुर, खर्रा रास्तीपुर, इमिलिया, टनकपुरा, कठरा, कोठिया, छपरा, रसूलपुर आदि गाँवों के लोग इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही दूर दराज के मरीज भी पता लगाकर पहुंचते हैं।लगातार 15 वर्षों से निःशुल्क इलाज कर रहे डॉ. सिंह के सामने कई शिशु ऐसे आये जो धनाभाव में इलाज नहीं कर पाते। उन बच्चों को इनके निःशुल्क शिविर से काफी लाभ मिला। गाँव में आज भी बहुत लोग ऐसे हैं, जो धनाभाव के कारण बच्चे बीमार पड़ने पर समुचित इलाज नहीं करा पाते। ऐसे बच्चों का इलाज कर डॉ. डी.डी. सिंह अपने को धन्य मानते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावक हमेशा सतर्क रहते हैं, क्योंकि ये ही घर, गाँव, जिले, प्रदेश व देश के आने वाले कल को संवारते हैं। ऐसे में इनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना आवश्यक है, जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से ही संभव है। पूरे देश, प्रदेश को तो नहीं, एक गाँव व उसके आसपास के लोगों के ही शिशुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर डॉ. सिंह इस कड़ी में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे हैं।डॉ. डी.डी. सिंह कहते हैं कि पिताजी की प्रेरणा से यह कार्य हमने शुरू किया। आज अबोध बच्चों का इलाज कर हमें आत्म संतुष्टि मिल रही है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के 15 वर्ष पूरे होने पर आज पिताजी भले ही हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी दिखाई राह मुझे हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उनकी याद में यह निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर आगे भी ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा, जिससे कुछ जरूरतमंद बच्चों का इलाज तो हम कर सकेंगे।विदित हो कि यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है, जहाँ अभी भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। ऐसे में डॉ. सिंह द्वारा निःशुल्क इलाज किए जाने से शिशुओं को काफी राहत मिल रही है। 15 वर्ष पूरे होने पर डॉ. सिंह के घर मरीज बच्चों व शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ था। डॉ. सिंह बड़ी ही लगन और तन्मयता के साथ एक एक मरीज की शिकायत सुनकर उचित परामर्श और दवाएं दे रहे थे। इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है और लोग डॉ. डी.डी. सिंह की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे थे। इस अवसर पर आसपास के गाँव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button