भदोही:औराई के विक्रमपुर में परियोजना निदेशक ने शत प्रतिशत मतदान जागरूकता की जलाई अलख ज्योति
स्वीप फेस-2 के चौथे दिन तक लो टर्न आउट वाले 180 बूथों में से 24 बूथों को किया गया कवर25 मई को मतदान करने हेतु मतदाओं को,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है प्रेरित व जागरूक
भदोही। 25 मई को जनपद भदोही में लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त 06 विकास खंडों में लो टर्न आउट/कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर निर्धारित ग्राम पंचायत में “अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम” के अंतर्गत जनपद भदोही के निवासी महानगरों में कामगार जो होली त्यौहार में घर आए हैं उनको मतदान तिथि तक रुकने एवं जो नहीं आए हैं उन्हें टेलिफोनिक वार्ता कर 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित व आमंत्रित किया गया। परियोजना निदेशक आदित्य कुमार द्वारा खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत विक्रमपुर एवं जूनियर हाईस्कूल घोसिया स्थित ग्राम जयरामपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय विकासखंड औराई में कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया। अन्य प्रान्तों/जनपदों में रहने वाले वोटरों से दूरभाष पर वार्ता की गई तथा जो गांव में आए हैं उन मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वह 25 में को मतदान करने के पश्चात ही बाहर जाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव से बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन करने एवं फोन का विवरण रजिस्टर पर रखने की समीक्षा की गई। उन्होंने जनपद के सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची का परीक्षण कर एक सूची बना लें जिसमें गांव से बाहर निवास करने वालों मतदाताओं का नाम अंकित हो। आशा, आंगनबाड़ी, बीएलओ से सर्वे करा कर परिवार से बाहर रहने वाले मतदाता का फोन नंबर प्राप्त कर लें तथा उन्हें फोन कर, वार्ता का विवरण निर्धारित प्रारूप पर रजिस्टर में अंकित कराये, ताकि उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में उसे प्रस्तुत किया जा सके। कम मतदान के कर्म पर विचार विमर्श करते हुए अधिकाधिक मतदान करने पर बल दिया गया। स्वीप नोडल अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप द्वितीय चरण के अंतर्गत आज से सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर एवं सेल्फी प्वाइंट लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पिछले लोकसभा निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान के लगभग 180 मतदान बूथों पर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनुरोध भ्रमण के द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित कर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। सभी छह विकास खंडों में प्रतिदिन निर्धारित एक एक ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन अनुरोध भ्रमण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 23 मई तक अनवरत संचालित किया जाएगा ।जिसके द्वारा टेलिफोनिक वार्ता कर जनपद से बाहर रहने वाले कामगारों को 25 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित व आमंत्रित किया जाएगा।