आजमगढ़:पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी
रिपोर्ट:अशहद शेख
आजमगढ़: तहबरपुर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना तहबरपुर पर वादिनी मुकदमा लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी (टीकापुर प्रधानपति) अटल यादव पुत्र कबीर यादव द्वारा वादिनी/पीडिता का 10 महीने का पेमेंट रोककर रखे है माँगने पर नही दिया जाता था, दिनांक 18.01.2024 को शाम करीब 5 बजे पीड़िता शौचालय मे थी तभी विपक्षी अटल यादव शौचाल में घुसकर छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया, मना करने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/2024 धारा 354,452,323,504,506 भादवि विरूद्ध 1. अटल यादव पुत्र कबीर यादव, 2.संजय यादव पुत्र गुलाब यादव निवासीगण ग्राम टीकापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष मधुपनिका द्वारा संपादित की जा रही है। तथा 164 सीआरपीसी के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है ।
*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण, शनिवार को व0उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अटल कुमार यादव पुत्र कबीर यादव, निवासी ग्राम टीकापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को खुद के भाई की दुकान टीकापुर मोड़ के पास से समय 12.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।