आजमगढ़-वाराणसी मार्ग हादसा:खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर,खलासी की मौके पर मौत,पुलिस जांच में जुटी

On Saturday night at about 2 o'clock, at Ranipur Rajmo bypass in Gambhirpur police station area on Azamgarh Varanasi road, a trailer hit a truck from behind which was parked on the side of the road. In this, the helper of the truck, Awadhesh Patel, son of Somnath Singh, resident of Chaktakiya Narayanpur Mirzapur, died, while the driver received minor injuries. On receiving the information, Gambhirpur police reached the spot, took the body in their custody and sent it for post-mortem.

आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बाईपास पर शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजे रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिसमे ट्रक के खलासी अवधेश पटेल पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी चकताकिया नारायणपुर मिर्जापुर की मृत्यु हो गई वहीं ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटे आई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक बरहज से सोनभद्र गिट्टी के लिए जा रहा था जिसका ड्राइवर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो पाईपास पर शनिवार की रात्रि में गाड़ी खड़ी करके आराम करने लगा रात्रि लगभग 2:00 बजे आजमगढ़ से वाराणसी जा रही एक ट्रेलर ने रोड के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक ड्राइवर दिनेश चौबे पुत्र अज्ञात निवासी भाटपार रानी देवरिया व खलासी अवधेश पटेल पुत्र सोभनाथ सिंह निवासी चकतकिया नारायणपुर मिर्जापुर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पीआरबी दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां पर डॉक्टरों ने खलासी अवधेश पटेल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक के खलासी की मृत्यु हो गई है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button