नहरों की सिल्ट सफाई जल्द पूरी करने निर्देश
मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज बलिया और शारदा सहायक चीफ ने किया हेड कैनाल का किया निरीक्षण
घोसी/दोहरिघाट। मऊ।
घोसी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर दोहरिघाट का शनिवार को मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर विकास कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज बलिया अशोक कुमार सिंह और शारदा सहायक चीफ प्रभाकर राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान मेंटेनेंस से लेकर सिल्ट सफाई को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
टीम सबसे पहले चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर पर पहुंची। जहां साथ में आई मेंटेनेंस टीम ने पंपों और मोटरों को चेक किया। कुछ कमियां मिलने पर उसे ठीक कराने का एक्स ई एन सिंचाई विभाग मनोज सिंह को दिया। साथ ही टीम ने सूरजपुर माइनर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर विकास कुमार सिंह ने कहा कि सभी नहरों और माइनरों की सफाई 15 दिसंबर से पहले पूरी कर ली जाए। और निर्धारित तिथि को नहर चालू कर दी जाए। जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कहीं से कोई भी शिकायत मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।