आजमगढ़:मुबारकपुर नगर क्षेत्र में इस वर्ष में तीसरी बार NIA टीम द्वारा मारा छापा

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:गजवा ए हिंद से सम्बंधित मामले में संदिग्ध सम्पर्क पाकिस्तान हैंडलरों को तलाश करने मुबारकपुर नगर केअमिलो क्षेत्र के मोहल्ला सरैया अदनान के नानी के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम तीन वाहनों में रविवार को  सुबह छः बजे पहुंची और तीन घण्टे तक घर पूरे को खंगालती रही तीन घण्टे बाद वहां से टीम वापस चली गई ‌यह मामला पूरे मुबारकपुर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि की टीम को कोई भी संगधित सुराग नहीं लग सका  यह कह पाना कठिन है। अगले दिन सोमवार को अदनान की मां शमीम आरा ने हम मिडिया से वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए दबी जबान में बताया की केरल में रह रहे मेरे बेटे अदनान  तक एन  आई ऐ टीम को हाथ नहीं लगा था तब-तक टीम हमारे यहां मौजूद रहीं जैसे ही अदनान एन आई ऐ टीम के गिरफ्त में आया वैसे ही टीम यहां से वापस लौट गई लगभग यह टीम हमारे यहां तीन घण्टे तक घर में छानबीन करती रही ।सूत्रों के अनुसार मुबारकपुर नगर के मोहल्ला नेवादा अमिलो निवासी अदनान पुत्र नवी अहमद का ननिहाल इसी क्षेत्र के मोहल्ला सरैया में है‌। अदनान कक्षा 11का एमपी इण्टर कालेज मुबारकपुर का छात्र है। वह घर से एक माह पहले केरल गया था। वहां के कोजीकोड शहर के एक होटल में रहकर मजदूरी का काम करता है। वह दो भाई दो बहन में दूसरे नम्बर का बताया जाता है‌ ।इसका तार गजवा ए हिंद मामले में जूडे होने के सन्देह के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम उसे तलाश करने के लिए नानी नासिरा खातुन के आवास पर तक पहुंची और पूछताछ करने के साथ मोबाइल फोन अलमारी व अन्य सामानों की गहनता से तलाशी ली गई। परन्तु अदनान नहीं मिला मां द्वारा बताए गए कि वह केरल में रहकर एक होटल में मजदूरी का काम करता है। क्योंकि नानी के घर पर कोई पुत्र न होने की वजह से अदनान की मां ,भाई ,बहन नानी के घर पर  ही रहते हैं।पिता नवी अहमद खाड़ी देश में नौकरी करने गया हुआ है। मां ने यह भी बताया कि केरल में अदनान को पुलिस ने पकड़ा और पूछ ताछ करने के बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया और यह कह कर छोड़ा दिया कि पुलिस के बुलाने पर तुम्हें फौरन आना होगा। मां ने बताया कि अदनान से आज भी मेरी बात हुई है वह ठीक है उसे अभी किसी तरह की कोई परेशानियां नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button