पश्चिम मध्य रेलवे जोन में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
पश्चिम मध्य रेलवे जोन में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन जबलपुर रेलवे मंडल द्वारा किया गया. स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी और सभी कार्यालय में रेल परिसरों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए विभिन्न कार्य किए गए. जबलपुर रेलवे मंडल के मंडल प्रबंधक विवेकशील ने बताया कि मंडल के छोटे एवं बड़े सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान के तहत सभी रेल गाड़ियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. रेलवे लाइनों को भी स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ रखा गया. 15 दिनों तक चले अभियान में मंडल के सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रेल यात्रियों और आम जनता की भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता के निर्माण में जबलपुर रेल मंडल सफल रहा.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट