योगी सरकार में बिजली की संकट , झूठ बोलती योगी सरकार – सपा विधायक
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया – सिकंदरपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक मुo जियाउद्दीन रिजवी ने योगी सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया।और कहा कि योगी सरकार बैमनस्यता फैलाया समाज में मुजफ्फरनगर में दुकनादार अपना नाम लिखे।कितना खराब निर्णय था सरकार का, यह समाज में कितनी दूरियां पैदा काम चाहते थे एक ढाबे पर हिंदू मुसलमान काम करते थे कावरियां कह रहे थे की जहां एक ढाबा मुसलमान का है जहां हमलोग आराम करते है तमाम चारपाइयां है हमलोग खाना खाते है मुसलमान हमलोगों को बहुत स्वागत करते है कितने मैनारीटी के लोग कावरियों पर फूल वर्षाते है। यह सरकार तो हिन्दू मुसलमान की सरकार है हिन्दू , मुसलमान छोटा, बड़ा नफरत पैदा करती है। दलित समाज की विरोधी है मुसलमान विरोधी है, पिछड़ा विरोधी है।योगी जी के रहते यह प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। और नही गरीब को न्याय मिल सकता है अपराधियों के मंसूबे बुलंद है ये अपराधी इन्ही के दल के है जितने अपराधी उनको संरक्षण मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी में खुलेआम भ्रष्टाचार थाने और तहसील पर है नीचे से लेकर ऊपर तक खुलेआम आकंठ में भ्रष्टाचार में यह सरकार डूबी हुई है यह मैं नहीं बल्कि इनके चार चार एमएलए कह रहे है।इस बात को उजागर कर चुके है इतना भ्रष्टाचार अपने जीवन में कभी नई देखा है इनके मंत्री और विधायक परेशान है। न्याय नहीं मिल रह है बलिया में कई लोगों का बयान आया न्याय नहीं मिल रहा है इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है योगी सरकार खुली छूट दे रखा है आप धन अर्जित करो और गरीबों का शोषण करों गरीबों का न्याय नहीं मिल रह है। वही बिजली के सवाल पर कहा कि यह सरकार झूठ बोलती है कहती है की गांव को बीस घंटे और सरकार को चौबीस घंटे बिजली देंगे कहा देती है हम तो रात भर तड़पते है बिजली के लिए कहा मिलती है मैं एमएलए हूं रात में दस बार फोन करना पड़ता है एसडीओ को, और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच घंटे से ज्यादा नहीं मिलती बिजली।यहां आप बैठे है बिजली नहीं है सुबह से बिजली नही है रात में दस बार टीप करती है दस बार कटती है रात में तीन से चार घंटे बिजली मिलती है यह झूठी सरकार है झूठ बोलती है इन्होंने तो सदन में कहा है की हम बीस घंटे ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली देंगे।तो पांच घूमते से ज्यादा नहीं मिल रही है यह किसानों के काम का सीजन है रोपाई का समय है कम से कम दिन और रात मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों 18 घंटे बिजली देने चाहिए। कहा दे रहे है नही दे रहे है ट्रांसफार्मर जल जा रहा है महीनो लग रहा है ट्रांसफार्मर बदलने में लोग परेशान है जनता हमारे पास आती है ट्रांसफार्मर जल गया एक महीना हो गया। आदमी की मूल समस्या हो गई बिजली पहले नही थी मूल समस्या।अब मोबाइल हो गए,लोग परेशान हो गए बिजली सबके घर में है बिजली नही मिलने से अब संकट हो गया गया ट्रांसफार्मर बदलने के लिए दस दरख्वास्त आती है विधायक निधि से दो दो साल हो जाता है ट्रांसफार्मर नही लगता। दो साल हो गए चार ट्रांसफार्मर का पैसा जमा है और नही लगा। बिजली की संकट है यह सरकार झूठ बोलती है कि बिजली 18 घंटे गांव को दे रही है चार घंटे पांच घंटे से अधिक नही मिल रही है।