आजमगढ़:पेट्रोल छिड़क कर नाबालिक लड़के को जलाने वाला सिकंदर गिरफ्तार
आजमगढ़:बरदह थाने की पुलिस ने पेट्रोल छिड़क कर नाबालिक लड़के को जलाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा थाना बरदह जनपद आजगमढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि विगत 20 दिन पहले मेरे देवर से मेरी कुछ कहासुनी हो गयी थी उसी रंजिशवश दिनांक 10.07.2024 को रात 08.00 बजे मेरे देवर सिकन्दर मुझे गाली-गुप्ता देने लगे, मना करने पर सिकन्दर अपनी बाईक से पेट्रोल निकालकर मेरे 10 वर्षीय बेटे विजय के ऊपर छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दिया, जिससे विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 352,351(2),118(2) भा0 न्याय संहिता बनाम सिकन्दर पुत्र प्रभुनाथ निवासीग्राम खम्हौली थाना बरदह जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। मंगलवार को समय 09.30 बजे उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त पेट्रोल छिड़क कर नाबालिक लड़के को जलाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार पुत्र प्रभुनाथ निवासीग्राम खम्हौली थाना बरदह जनपद आजमगढ को सरायमोहन तिराहे से गिरफ्तार किया गया।