Azamgarh :22 दिसंबर को होगी दिल्ली मे बसपा की आश्यक बैठक जिसमे लिया जाएगा कुछ खास फैसला

22 दिसंबर को होगी दिल्ली मे बसपा की आश्यक बैठक जिसमे लिया जाएगा कुछ खास फैसला

रिपोर्टर रोशन लाल

उपरोक्त जानकारी देते हुए मोती नगर विधान सभा क्षेत्र दिल्ली प्रदेश के बसपा कोषाध्यक्ष बौद्ध संजय कुमार नीरज ने बताया कि 22 दिसंबर को दिल्ली मे बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक आपात कालीन बैठक की गई है जिसमे पार्टी के उच्च लीडरों द्वारा कुछ खास निर्णय लिया जाएगा

आगे अपने सम्मानित साथियों को सूचित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मोती नगर विधान सभा क्षेत्र की एक अति आवश्यक मीटिंग दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार समय दोपहर 2बजे स्थान – उपासिका रंजना भारती w/o जितेंद्र कुमार के निवास हनुमान मंदिर रेलवे लाईन, चूना भट्टी कीर्ति नगर नई दिल्ली 15 पर रखी गई है।
मुख्य अतिथि मा.डा.राजाराम जी केंद्रीय प्रभारी पूर्व सांसद राज्य सभा बसपा
मा.सी.पी.सिंह जी केंद्रीय प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बसपा
मा.एड.सुरेश चन्द्रा जी प्रभारी बसपा जिला करोल बाग
मा.राम गुलाम आजाद जी, मा.योगेश जाटव जी मा.केशव भारती जी जिला अध्यक्ष बसपा करोल बाग मा.अविनाश गुप्ता जी प्रभारी मा.मोती राम सेन जी मा.संजय कुमार जी मा.दिनेश कुमार बौद्ध जी मा.श्री राम गौतम जी होंगे।
आयोजक- उपा.रंजना भारती w/o जितेंद्र कुमार, कु.नीतू बौद्ध,सोनिया बौद्ध,अवधेश बौद्ध,धर्मेंद बौद्ध,विनोद कुमार,मुकेश कुमार,अनीता बौद्ध आदि
नोट – सभी सम्मानित साथियों को कार्यक्रम में समय से पहुंचना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button