बलिया:आपदा से बचाव का अचूक हथियार है जन जागरूकता : – बेसिक शिक्षाधिकारी

बलिया: – उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश में जनपद के सभी स्कूलों/ महा विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के मध्य आपदाओं से बचाव के संबंध में जन जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु जनपद के सभी स्कूलों/ महा विद्यालयों के एक – एक शिक्षकों को आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश के क्रम में दिनांक – 15/03/24 को विकास खंड हनुमानगंज, दुबहड़, बेलहरी, गड़वार, सोहांव, बांसडीह, बेरुआरबारी, मनियर, रेवती, बैरिया, मुरली छपरा एवं सियर से समस्त प्राथमिक विद्यालय से एक – एक शिक्षकों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलिया के द्वारा आपदाओं से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन जन जागरूकता प्रशिक्षण नगर स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया, तत्पश्चात रेड क्रॉस से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बुकें एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता किसी भी आपदा से बचाव का अचूक हथियार है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक हिमांशु गुप्ता द्वारा आपदा विषय पर प्रकाश डाला गया, स्कूल सुरक्षा विडियो के माध्यम से विषय का प्रस्तुतीकरण किया गया।डॉ आर के झा ने सर्प दंश पर उपस्थित लोगों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि सर्प दंश होने पर पीड़ित को तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर जाना चाहिए।

 

डा० अभिषेक ने सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
डा० जियाउल हुदा ने प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार रूप से लोगों को बताया।रेड क्रॉस से शैलेंद्र पांडेय ने अतिवृष्टि से होने वाले नुकसान तथा उसके बचाव के तरीकों को बताया।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्र द्वारा हीट वेव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का आभार शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा संचालन हिमांशु गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विरेन्द्र कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी, निर्भय नारायण सिंह,उमेश कुमार सिंह,पंकज कुमार, धर्मेंद्र, लवली पाण्डेय, प्रिती, रोहित वर्मा, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button