अभियान चलाकर तीन लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली,अभियान चलाकर तीन लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली,बकायादारों से तीन लाख रुपए की हुई वसूली,नायब तहसीलदार ने की वसूली बकायादारों में मचा हड़कंप
Revenue of three lakh rupees was recovered by running a campaign, Revenue of three lakh rupees was recovered by running a campaign, Three lakh rupees were recovered from the defaulters, Deputy Tehsildar made the recovery and there was panic among the defaulters
आजमगढ़।सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़े बकायदारों पर अभियान चलाकर तीन लाख रुपए की की गई वसूली वहीं नायब तहसीलदार की वसूली से बड़े बकायादारों में मचा हड़कंप।
मंगलवार को सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़े बकायदारों के विरुद्ध नायब तहसीलदार रणजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में राजस्व संग्रह की टीम ने अभियान चलाया जिसमें महेंद्र यादव पुत्र संपत्ति निवासी छतरपुर खुशहाल पर इंडियन बैंक जीयनपुर का कुल 13 लाख रुपए बकाया रहा जिस पर सुबह नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह ने राजस्व अमीन कमलेश प्रजापति को साथ लेकर घर से पकड़ा और देर शाम को एक लाख पांच हजार रुपए जमा करने पर छोड़ा गया। वहीं रमाकांत पुत्र राजेंद्र उपाध्याय निवासी विदर्भ विद्युत बकाया का एक लाख रुपए की वसूली की गई वहीं संतोष पुत्र सत्यदेव का बैंक बकाया दो लाख सत्तर हजार रुपए पर एक लाख की वसूली की गई। इस दौरान सगड़ी तहसील क्षेत्र में बकायादारों के विरुद्ध अभियान से हड़कंप मचा रहा। वहीं तहसीलदार विवेकानंद दूबे ने कहा कि बकायादार त्वरित रूप से बकाया जमा कर दें नहीं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।