कट्टा सहित आरोपी युवक पकडा गया,देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त

The accused youth was caught with a country-made pistol and 1 cartridge were seized

जबलपुर की गोहलपुर पुलिस द्वारा 1 आरोपी को 1 कट्टा एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी गोहलपुर रितेश पांडे की प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 35-40 का व्यक्ति खाकी कलर की टीशर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पेंट पहने हुये है अपने पास देशी कट्टा लिये कोई अपराध करने के नीयत से अमखेरा रोड़ अमन नगर के आसपास घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई अमन नगर में गली नम्बर 2 में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घूमते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अजय उर्फ अज्जू सोनकर पिता प्रहलाद सोनकर उम्र 37 वर्ष निवासी घोड़ानक्काश अलीम आतिश का बाड़ा कोतवाली बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में देशी कट्टा खोसे मिला, कट्टा चैक करने पर कारतूस लोड होना पाया गया उक्त कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 30-6-25 की रात लगभग 1-15 बजे यूनानी दवा खाने के पास मोह. रिजवान अंसारी से अपने उधारी के रूपये लेने गया था रिजवान ने रूपये देने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया था उसने गाली गलौज करते हुये इसी देशी कट्टा के बट से मारपीट कर रिजवान के साथ मारपीट की थी उक्त कट्टा को बहुत साल पहले अमखेरा रोड पर एक व्यक्ति से खरीदा था जिसका नाम नहीं जानता है आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button