आजमगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के विभिन्न गांव में आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड जागरूकता कार्यक्रम किया गया
रिपोर्ट:रामावतार स्नेही
आजमगढ़:गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के विभिन्न गांवों में आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड की जागरूकता कार्यक्रम किया गया।ग्राम पंचायत असीलपुर स्थित मोहिउद्दीनपुर पंचायत भवन पर आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड की जागरूकता कार्यक्रम में आशा सुनीता आशा ने आयुष्मान कार्ड ,आभा कार्ड बनवाने व उसके इलाज के बारे में जानकारी दी गर्भवती महिलाएं व बच्चों के टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव आदि सरकार की योजनाओं की जानकारी दी,उन्होंने कहाकि अब सरकार गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी भी फ्री में करवा रही है।ए एन,एम मंजू यादव ने सभी टीकारण ,आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों के बारे में जानकारी दी। ग्राम रोजगार सेवक राम अवतार ने श्रमिकों के पंजीकरण एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उर्मिला देवी प्रधान ,नागेन्द्र मास्टर,प्रेम यादव, आशा रीमा यादव ,विनोद कुमार ,राम आश्रय , सुरेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।