आजमगढ़:सरपत में अधजल मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार गांव के मैदान में एक ट्यूबेल के पास रखें सरपत में करीब 25 वर्ष युवक का अध जला शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मडियापार गांव निवासी विरेंद्र पांडे ट्यूबेल पर सरपत रखा गया था,शाम को गांव की कुछ महिलाएं खेत में निकली तो सरपत के झुंड से पैर दिखाई दिया महिलाएं सरपत के पास आकर देखी एक मरे हुए व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। वहां से महिलाएं भाग कर घर जाकर लोगों को घटा की जानकारी दी मौके पर वीरेंद्र पांडे सहित गांव के लोग पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानी थाना अतरौलिया को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई शव को देखने से या प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर उसे जलाने का प्रयास किया गया मृतक का आधा चेहरा दोनों हाथ तथा पेट का कुछ हिस्सा जला हुआ है पुलिस मृतक की सनाखत करने में जुट गई,