Azamgarh news:सोनवारा मोड़ के पास नहर मे फिर उतराया हुआ शव देखा गया, बाड़ू चौक के पास पुलिस ने शव को निकाला
रिपोर्ट :चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सोमवार की शाम को शारदा सहायक खंड 32 नहर में एक युवती का शव उतराया हुआ देखा गया ।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान नहीं हो सकी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बे के पास से ही शारदा सहायक खंड 32 नहर गुजरी हुई है। लोगों ने सोनवारा मोड़ के पास एक युवती का बहता हुआ शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस को सूचना देने के बाद शव लगभग 1 किलोमीटर बहता चला गया। पुलिस ने बाड़ू चौक रजवाहे के पास रेगुलेटर के फाटक को बंद करके युवती का शव पुलिस ने निकाला इस दौरान फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी। मृतक काला शर्ट व लाल जींस पैंट पहनी हुई है। युवती की उम्र लगभग 25 से 30 होगी। वही एक महीने पूर्व सोनवारा मोड़ के पास कस्बा के एक युवक का शव मिला था।