एंटी रोमियो टीम द्वारा विद्यालय के विधार्थियो को जागरुक करने के साथ आस पास खड़े लोगों से की पूछाताछ।
अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के लिटिल फ्लावर स्कूल बनगावा पहुँच कर विधार्थियो को समस्याओं से निपटने के साथ गुड एवं बैड टच के विषय में जागरुक किया।
पुलिस अधीक्षक इलामारेनजी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोजसिंह के नेतृत्व में एंटीरोमियो टीम की महिला उपनिरीक्षक जशोदा
द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल बनगांव घोसी के छात्राओं को 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 – अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। साथ ही बैड एवं गुड टच के विषय में जानकारी देने के साथ उसका विरोध करने की बात कही। कार्यक्रम के बाद संदिग्धों से पूछताछ की गई । इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाओ के साथ थानाध्यक्ष मनोजकुमारसिंह महिला उपनिरीक्षक जशोदा महिलाआरक्षी प्रीतिपांडेय, आरक्षी अवनीशकुमारयादव, आरक्षी अनिलचौधरी, हेडकांस्टेबल सुनील यादव आदि उपस्थिति रहे।