घर मे काम करने के दौरान करंट लगने से कारपेंटर की मौत,परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप,मामले की जांच में जुटी पुलिस
Carpenter dies due to electric shock while working at home, family members accuse of negligence, police busy investigating the case
जबलपुर के गोशलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कछपुरा में एक घर मे काम करने गए कारपेंटर की करंट लगने से मौत हो गई।वही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।विओ–मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया की गोसलपुर के ग्राम कछपुरा में कारपेंटर जितेंद्र विश्वकर्मा शहनाज बेगम के घर कारपेंटरी का काम करने के लिए गया हुआ था।इस दौरान खिड़की लगाते समय उसे जोरदार करंट लग गया।वही शहनाज बेगम के परिवार वालो ने जितेंद्र के घर मे बिना बताए उसे जबलपुर के अस्प्ताल ले गए जहा डॉक्टरो ने जितेंद्र को मृत घोषित करार दिया।वही परिजनों ने आरोप लगाया की शहनाज बेगम और उसका परिवार जितेंद्र को घायल अवस्था मे इस अस्प्ताल से उस अस्प्ताल भटकाता रहा ।जिससे जितेंद्र की समय पर इलाज न मिलने पर मौत हो गई।बरहाल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया गया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट