आजमगढ़:पिछड़ा वर्ग मोर्चा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा लालगंज के संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ब्लॉक मुहम्मदपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष चौहान उपाध्यक्ष क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग को युवाओं को जोड़कर उन्हें भाजपा में भागीदारी चाहती है युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी पिछड़े वर्ग के लोग पार्टी से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं ताकि आने वाले समय में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं का लाभ मिले। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ पिछड़ों की बात नहीं करते उन्होंने पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिया है वह पिछड़ों और युवाओं के लिए सोचते रहते हैं उन्होंने देश हित में काफी ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा डॉ शैलेंद्र नाथ यादव, जिला मंत्री दिनेश जायसवाल, बृजभूषण चौहान, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान,उग्रसेन चौहान, सुरेंद्रनाथ यादव, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, लालचंद चौहान, अरुण चौहान, लालता यादव, वंदना यादव,आदि लोग उपस्थित थे।