जब भैंस ने बच्चा दिया तब किसान ने मिला दिया 112 नंबर डायल, मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस किसान की बात सुनकर हो गई दंग

When the buffalo gave birth, the farmer dialed 112 numbers, the police arrived at the scene 112 numbers were stunned to hear the farmer

रिपोर्ट:रोशन लाल

मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र का बताया जरहा है।

 

बताया जरहा है कि अमरोहा जिला के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक किसान के घर उसकी भैंस ने अपने बच्चे को जन्म दिया इस पर प्रफुल्लित होकर भैंस मालिक ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को बुलवा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उससे पूछा कि आखिर आपने 112 नंबर पर डायल करके हम लोगों को क्यों बुलाया है। तब उस किसन का जवाब था कि हमारी भैंस ने बच्चा दिया है

 

 

 

हम आप लोगों को दूध पीने के लिए बुलाएं है। यह बात सुनकर पुलिस वाले दंग रह गए और कहने लगे कि आखिर 112 के आलावा इस गांव में बहुत से लोग थे यह दूध तो तुम अपने गांव के लोगों को भी पिला सकते थे। लेकिन उस किसान ने यानी भैंस के मालिक ने कहा कि नहीं साहब हम तो आप लोगों को ही पीने के लिए बुलाए हैं। इस पर पुलिस ने कहा कि आखिर क्यों हमें बुलाए हो तुम हमें जानते हो तो किसान ने कहा कि जी हां। इसके बाद पुलिस वाले ने जब अपना नाम पूछा तो किसान पुलिस का नाम बताने से कतरने लगा।

 

 

तब पुलिस वाले ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और बहुत से लोग यहां मौजूद हैं तुम उनको दूध मिला देते। फिर वह किसान बोला कि नहीं साहब हम तो आप ही को पिलाएंगे हमारी भैंस बच्चा दी है। हम आपके दूध पिलाने के लिए बुलाए हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और जहां जा रही है वहां चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button