आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अपराधियों पर कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़काम,दो पर 25 हजार व 01-01 अभियुक्त पर 20-15-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित

Azamgarh: Superintendent of Police Hemraj Meena's action against the criminals caused panic among the criminals, two on 25 thousand and 01-01 accused on the reward of Rs 20-15-10 thousand announced

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना फोटो 

आजमगढ़:वांछित/फरार 05 अभियुक्तों पर इनाम; 02 अभियुक्तों पर 25 हजार व 01-01 अभियुक्त पर 20-15-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित, सोमवार  को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली व सरायमीर पर लूट, धोखाधडी, पाक्सो एकट, दहेज हत्या के अभियोगों में वांछित/फरार 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर 02 अभियुक्तों पर 25 हजार व 01-01 अभियुक्त पर 20-15-10 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया। जिनके विवरण निम्नवत है-
25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण- दिनांक- 04.11.2019 को वादी मुकदमा सन्त लाल सिंह बंश बहादुर सिंह निवासी हसनपुर थाना रानी की सराय आजमगढ़ द्वारा  लिखित प्रा0 दिया कि अभियुक्तों 1- जितेन्द्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी पारा सरायमीर, आजमगढ़ 2- शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र लालचन्द्र मिश्रा निवासी जमशेदपुर सराई, करौधी कला जनपद सुल्तानपुर, 3- रविशंकर उपाध्याय पुत्र लालचन्द्र उपाध्याय निवासी चतुर्भुजपुर, करौधी कला सुल्तानपुर, 4- राम सागर पुत्र रामदास निवासी गोपालपुर, करौधी कला, सुल्तानपुर, 5- गौरव मिश्र पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा निवासी समसेदपुर-सराई, करौधी कला, सुल्तानपुर ने वादी मुकदमा को प्रलोभन देकर अपनी कम्पनी का एजेन्ट बना लिये तथा वादी ने अभियुक्तों की कम्पनी में कुल 13 लोगो के पैसे कम्पनी में जमा कराये थे । जिसको कम्पनी द्वारा मेच्योरिटी पूरी होने के बाद दो गुना पैसा वापस करना था । जब वादी पैसों हेतू गया तो उपरोक्त अभियुक्तों ने जौनपुर में फर्जी बैंक शाखा खोलकर वादी को फर्जी सर्टिफिकेट जारी करके वादी द्वारा जमा कराया गया सारा पैसा हडप लिये जिसके सम्बन्ध में थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 284/2019 धारा 419, 420, 467, 468, 469, भादवि0 पंजीकृत किया गया। जिसमे फरार चल रहे अभियुक्त *गौरव मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा निवासी जमशेदपुर सराई थाना करौंदी कलां जनपद सुल्तानपुर की  गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 10.08.2024 को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।
दिनांक 05.09.2016 को वादी मुकदमा हरिदास प्रजापति पुत्र हीरालाल प्रजापति निवासी सिरादी का पुरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 04.09.2016 को वादी मुकदमा अपने लडके के साथ अपनी दुकान बन्द करने जा रहा था कि इतने में असलहे से लैस होकर 04 अज्ञात बदमाश आ गये तथा वादी के पुत्र के उपर असलहा रखकर वादी की दुकान से पैसों से भरा थैला लेकर चले गये जिसमें करीब 60000/- रुपये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 206/2016 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना अभियुक्तों 1- प्रविण मौर्य पुत्र राम सरिख मौर्या निवासी नटहशाख थाना जीयनपुर, 2- अनील यादव पुत्र कोमल यादव निवासी कल्याणपुर थाना कप्तानगंज, 3- दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर, 4- लोले उर्फ अमरदीप पुत्र सरफू यादव निवासी कल्याणपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को नाम प्रकाश में आया। जिसमें पूर्व में बरामदगी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अभियुक्त *दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर फरार चला रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 10.08.2024 को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।

20 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण-

  दिनांक 06.02.2020 को वादी मुकदमा अभय कुमार मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्र निवासी बालापुर चकलालचन्द थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर प्रा0 पत्र दिया कि दिनांक 06.02.2020 को हथियार बन्द 04 व्यक्ति आवेदक के आफिस में घुस गये तथा गाली गलौज देते हुए आफिस के समस्त लोगो को तमन्चा सटाकर 631702/-  रुपये, cctv nvr व इन्टरनेट राउटर भी लेकर चले गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 32/20 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना अभियुक्तों 1. वंश कुमार यादव उर्फ कामू यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी ग्राम पश्चिमपुरा थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़, 2. भूपेन्द्र सिंह उर्फ कुनाल सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी विरईपुर थाना फतहपुर जनपद प्रतापगढ़, 3. गोलू उर्फ सुशील पाण्डेय पुत्र राजकुमार निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, 4. राजू  पथरकट पुत्र रामरतन निवासी खाजो लोहरिया थाना धनघटा जिला सन्तकबीर नगर

5. राजन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव सा0 भीरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़, 6. मनीष पाठक पुत्र तिरथराज पाठक सा0 दरियापुर थाना बरदह जनपद आजमगढ, 7. सारंगधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह गोठाव थाना बरदह आजमगढ़, 8. राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव ग्राम सीश्रेणी थाना बरदह जनपद आजमगढ़, 9. गुलशन यादव पुत्र जनार्दन यादव सा0 कन्धरापुर बाजार थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। पूर्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त राजू  पथरकट पुत्र रामरतन निवासी खाजो लोहरिया थाना धनघटा जिला सन्तकबीर नगर फरार चला रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 10.08.2024 को जनपद स्तर पर 20 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।

15 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण-

दिनाकं 07.09.2018 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दिया गया था कि वादिनी की 02 पुत्रीयां पढने गयी थी जिन्हे घर वापस आते समय अभियुक्त आशु बरनवाल पुत्र अखिलेश बरनवाल निवासी ठेकमा थाना बरदह जनपद आजमगढ़  ने रास्ते मे अपनी गाडी में बहला फूसलाकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 156/2018 धारा 363, 366 भादवि0, धारा 7 व 8 पाक्सो एकट पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त आशु बरनवाल पुत्र अखिलेश बरनवाल निवासी ठेकमा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ फरार चला रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 10.08.2024 को जनपद स्तर पर 15 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।

10 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण-

दिनांक 01.02.2020 को वादी मुकदमा अंगद यादव त्र दयाराम यादव निवासी भटनी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वादी की बहन की शादी दिनांक 27.06.2013 को प्रदीप यादव पुत्र खदेरु यादव निवासी हफिजपुर थाना कोतवाली के साथ हुयी थी जिसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर दिनांक 31.01.2020 को उसकी हत्या कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 22/2020  धारा 498A, 304B, भादवि0 व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 1961 बनाम  05 नामजद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पूर्व 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमें अभियुक्त शेरु यादव पुत्र खदेरु यादव निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ फरार चला रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 10.08.2024 को जनपद स्तर पर 10 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button