आजमगढ़:नाबालिक से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी और दो सहयोगी गिरफ्तार 

Main accused and two accomplices arrested for rape of minor 

आजमगढ़ 2 जून: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त व सहयोग में रहे दो अभियुक्त को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सोमवार को वादी मुकदमा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे बुआ की लडकी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है मेरे घर पर आयी हुई थी। कल रविवार को मेरी बहन व बुआ की लड़की मेरे चाचा का घर निमंत्रण में गयी थी वहां से वापस लौटते समय बींच रास्ते में दीपक पटेल पुत्र हिरालाल, सुमित पटेल पुत्र बटोरन पटेल, फरहान पुत्र ख़ुर्शीद निवासीगण रामपुर(रानीपुर रजमो) बगल के बगीचे में लेकर चले गये, जहां पर सुमित पटेल द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तथा अन्य 02 आरोपी दीपक व फरहान सहयोग में कुछ दूर पर मौजूद रहे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 160/25 धारा 65(1),61(2) BNS व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट बनाम 1. सुमित पटेल पुत्र रामबचन सिंह उर्फ बटोरन पटेल निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ 2. दीपक पटेल पुत्र हीरालाल  पटेल  निवासी ग्राम  रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. फरहान पुत्र खुर्शीद  निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में पीड़िता का धारा 180 BNSS का नियमानुसार दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है।सोमवार को  थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1.सुमित पटेल पुत्र रामबचन सिंह उर्फ बटोरन पटेल निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ 2. दीपक पटेल पुत्र हीरालाल  पटेल  निवासी ग्राम  रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. फरहान पुत्र खुर्शीद  निवासी ग्राम रानीपुर रजमो  (रामपुर)  थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को मुजफ्फरपुर चौराहे पास से समय 09.30 गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया की घटना में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button