आजमगढ़ के KIA CAR शोरूम को विकास प्राधिकरण ने किया सीज,एक्शन मूड में विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से जनपद में मचा रहा हड़कंप
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकखैरुल्ला गांव में खुल रही किया कार का शो रुम खुलने से पहले ही शुक्रवार को सीज कर दिया गया। पुलिस के सहयोग से विकास प्राधिकरण द्वारा की गयी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने रानी की सराय थाना क्षेत्र का चकखैरुल्ला गांव आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित है जो मो. अंसार और मो. हासिम द्वारा किया कार का शो रुम खोला जा रहा है। यह दोनों लोग निर्माण से पहले विकास प्राधिकरण से किसी भी प्रकार का नक्शा नहीं पास कराए हैं। मामला संज्ञान में आने पर निर्माण रोकने को कहा गया था, लेकिन लोग चोरी से निर्माण करवा रहे थे। एडीए सचिव ने बताया कि शुक्रवार को रानी की सराय थाने की पुलिस के सहयोग से उसे सील कर दिया गया। साथ ही पुलिस के हवाले सौंप दिया गया। अब अनुमति के बाद ही कोई कार्रवाई कर सकेंगे।