Azamgarh :करणी सेना ने जीयनपुर चौक पर नारेबाजी कर फूंका पुतला
करणी सेना ने जीयनपुर चौक पर नारेबाजी कर फूंका पुतला
रिपोर्टर इंद्रेश राणा
सगड़ी आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर चौक पर करणी सेना ने सपा सांसद का विरोध प्रदर्शन कर की नारेबाजी फूंका पुतला।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को लगभग 6:00 बजे जीयनपुर कस्बा में स्थित हाइडिल के समीप करणी सेवा के जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह के नेतृत्व में करणी सेना दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता जुट कर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आक्रोशित होकर हाइडिल के सामने से जीयनपुर चौक तक पुतला को लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे जहां करणी सेना के द्वारा पुतला जलाया गया वही जमकर नारे बाजी की गई इस दौरान जीयनपुर चौक पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा लगभग आधा घंटा तक सड़क पर आवा आगमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा इस दौरान मुख्य रूप से महावीर सिंह विशाल रतन अभिषेक रंजय उधम सिंह अभिषेक सूर्य प्रकाश सिंह दीपक सिंह डिंपू सिंह शहीद दर्जनों की संख्या में करणी सेवा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।