क्षत्रिय समाज के लोगों ने दी प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिया पुलिस को दो दिन का समय, शुक्रवार को अधिकारियों का घेराव करने की थी चेतावनी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह के अमिलौरी स्थित आवास पर बुधवार को क्षत्रिय समाज के लोगों की भीड़ जुटी। विगत दिनों गोली मारकर हत्या के शिकार हुए प्रधानाचार्य को श्रद्धांजलि दी गई। उनके सज्जनों से भेंटकर सांत्वना दिया। मौके पर ही शोक सभा आयोजित कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि के बाद अपने दुख और आक्रोश भी जाहिर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने भदोही पुलिस पर अविश्वास जाहिर करते हुए दो दिन का मौका दिया। चेतावनी दी गई कि गुरुवार तक मामले का खुलासा और हत्यारों की गिरफ्तारी न हो सकी तो शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के लोग सड़क पर उतरने और जिम्मेदार अधिकारियों के घेराव को मजबूर होंगे। जिनकी सारी जिम्मेदारी जिला और पुलिस प्रशासन के नाकामयाबी की होगी। ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व पुलिस अधिकारी उपेंद्र सिंह ने घटना को क्षत्रिय समाज के लिए बड़ा तमाचा बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह मनबढ़ हत्यारे ने प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की घर से निकलते ही गांव सीमा के भीतर सरे राह हत्या की। इससे समूचे क्षत्रिय समाज के वजूद को चोट पहुंची है जो असहनीय है।
उन्होंने क्षत्रिय समाज को एकजूटता से आगे बढ़कर सामने आने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने दुख और आक्रोश को जाहिर करते हुए स्थानीय पुलिस के प्रति अविश्वास जाहिर किया।
पूर्व विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह, भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री एवं नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशीष सिंह, भदोही ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह चिट्टू, पूर्व प्रवक्ता घनश्याम सिंह, प्रधानाचार्य श्रीराम सिंह, जदयू नेता डीएम सिंह ग़हरवार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ.जय सिंह व पूर्व प्रधान गया सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।