आजमगढ़:एक ही गांव में चोरी की दो घटनाएं
Azamgarh: Two incidents of theft in one village
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की रात एक ही गांव में दो घरों में चोरी की घटना सामने आई है। जिससे गांव में दहशत है। बताते चलें समदी गांव के संजय उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश व लालमन निषाद के घर में चोरी की घटना सामने आई है। संजय उपाध्याय ने अहरौला थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरा गांव में पुराना घर है कुछ दुरी नया घर भी बना है नये घर पर खा पीकर सभी लोग शो गये रविवार की सुबह जब परिजन पुराने घर गये तो बंद ताला टूटा हुआ था कमरे रखें वाक्स से लाखों के आभूषण सहित आठ हजार नकदी चोरी हुए थे। वही लालमन निषाद रोजी रोटी को रेनूकूट में रहते हैं इनकी पत्नी सुनीता देवी घर पर रहती है शनिवार को सुनीता नातेदारी में निमंत्रण में घर पर ताला लगा चली गयी रविवार को वापस लौटी तो घर में लगा ताला टूटा मिला घर के अंदर देखने पर चोरी होने की जानकारी हुई 15 हजार नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक एक चोरी की तहरीर मिली है दुसरी घटना की जानकारी फिलहाल संज्ञान में नहीं है जांच कर पता किया जाएगा।