ओडिसा:पोट्टांगी विधायक रामचंद्र कदम बने कांग्रेस विधायक दल के नेता

Odisha: Pottangi MLA Ramchandra Kadam becomes leader of Congress Legislative Party

भुवनेश्वर, 21 जुलाई :कांग्रेस ने रविवार को पोट्टांगी के विधायक रामचंद्र कदम को ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त किया।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र लिखकर ओडिशा प्रभारी अजय कुमार को इसकी जानकारी दी। बासुदेवपुर के विधायक अशोक दास को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता और राजगांगपुर के विधायक सीएस राजेन एक्का को विधानसभा में पार्टी का चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) नियुक्त किया गया है।ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को एक अन्य फैसले में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विभिन्न कार्यकारी समितियों, फ्रंटल संगठनों और जिला, ब्लॉक व मंडल स्तर पर कांग्रेस समितियों को भंग कर दिया।पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें पीसीसी अध्यक्ष, इसके पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक/मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ (सेल्स) शामिल हैं।”

पार्टी ने नए अध्यक्षों की नियुक्ति होने तक मौजूदा डीसीसी अध्यक्षों को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए कहा है।हाल ही में हुए आम चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक को पद से हटाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button