Azamgarh news:विद्युत मजदूर पंचायत के प्रांतीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य रुप से हुआ स्वागत
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़।विद्युत मजदूर पंचायत के प्रांतीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज नारायण सिंह को चूने जाने पर लालगंज सब डिवीजन परिसर में एक भव्य समारोह में मजदूर पंचायत के कर्मचारियों पदाधिकारियों द्वारा सारस्वत सम्मान किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद के महामंत्री रामनरेश व संचालन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज नारायण सिंह को कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा शाल भेट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे महामंत्री रामनरेश व जनार्दन चौबे को भी शाल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। राज नारायण सिंह ने कहा कि प्रेमी जी ने हर संघर्ष में हमारा साथ दिया है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग के लिए मैं संघर्ष करता रहा हूं और आगे भी संघर्ष करूंगा । संचालन कर रहे प्रेमी जी ने कहा कि आज कर्मचारियों को संघर्ष में और तीव्रता लानी चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में रामनरेश ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है हम संगठन में एकता ला करके जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा। इस अवसर पर राकेश पांडे राम बहादुर गुप्ता जयप्रकाश यादव राजेश भारद्वाज अमित यादव शिवनारायन अजीत यादव नागेंद्र राय नागेंद्र यादव मुन्ना मौर्य रामनयन सिंह रविंद्र मौर्य आदि कर्मचारी ने राज नारायण सिंह को मालाओं से लाद दिया,