शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय अधिवेशन में आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह को मिला उत्कृष्ट शिक्षणेत्तर सम्मान रत्न
आज़मगढ़: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उoप्रo द्वारा अयोध्या जनपद में प्रदेशीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। जिसमें संगठन के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह को बस्ती सांसद द्वारा उत्कृष्ट शिक्षणेत्तर सम्मान रत्न देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान रवि सिंह ने कहा कि- संगठन ने हमें यह सम्मान देकर मेरा जो मान बढ़ाया है मैं उसके लिए आभारी हूं। आगे भी मैं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहूंगा।इस दौरान मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ,अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ,तथा समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।