Azamgarh news:गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र कुमार सिंह ने हर्षित सिंह को बनाया अतरौलिया ब्लॉक का अपना प्रतिनिधि
रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आजमगढ़:अतरौलिया गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र कुमार सिंह ने अतरौलिया निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी हर्षित सिंह को अतरौलियाब्लॉक का अपना प्रतिनिधि नामित किया।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय अतरौलिया ब्लॉक के सभी बैठकों में हमारे प्रतिनिधि के रूप में हर्षित सिंह मौजूद रहकर सभी दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। हर्षित सिंह की ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में नामित होने पर अतरौलिया क्षेत्र में खासतौर से युवाओं में काफी उत्साह है तथा लोगों ने बधाई दी।