भिवंडी में भीषण अग्निकांड ज्वालामुखी बनी आग की लपटें २२ गोदाम जलकर स्वाहा

Fierce fire in Bhiwandi erupts into flames 22 warehouses Jalkar Swaha

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी गोडाउन बाहुल्य ईलाका वड़पे गांव के गोडाउन में भीषण अग्निकांड के तांडव ने हाहाकार मचा दिया। एसा प्रतीत हो रहा था मानों ल्वालामुखी की प्रलंयंकारी लपटें आसमान छू रही हों। इस अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खबर मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। परंतु आग की इस घटना ने कुल २२ गोदामों क़ो जलाकर खाक कर दिया। करोंडों की संपत्ती जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लगभग साढे़ तीन बजे के आस-पास वड़पे गांव इंडिया पेट्रोलियम स्पेशलिटीज, कैनन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, ब्राइट लाइफकेयर, होलीसोल और एवॉट,हेल्थकेयर,जैसी नामी कंपनियों के गोदाम शामिल थे। इसके अलावां एक मंडप का भारी गोदाम भी उसी आग की चपेट में आ गया। सभी गोदामों में ज्वलनशील शील रसायनिक केमिकल,प्रिंटर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हेल्थ सप्लिमेंट, कास्मेटिक उत्पाद, कपडे, जूते, सजावट सामाग्री, और फर्निचर का माल संचय किया गया था। ज्वलनशील सामाग्री होने के कारण देखते ही देखते आग तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया था। इस आग की घटना पर काबू पिने के लिये भिवंडी, कल्याण, मीराभायंदर, ठाणे आदि महानगर पाललिका की गाडियां घटना स्थल पर पहुच कर आग बुझाने में जुटी हुई थी। दमकल कर्मी महेश पाटील के अनुशार, इस आगजनी घटना की जानकारी रात्री तीन बजे के आस-पास मिली थी। जब घटना स्थल पर पहुंचा तो आग तेजी सेे फैल चुकी थी। ज्वलनशील खतरनाक रसायन केमिकल और अन्य अतिशीघ्र ज्वलनशील सामाग्री होने के कारण आग की प्रबलता को और बढा़वा मिल रहा था। इस लिए आग पर काबू पाना चुनौती पुर्ण था। एक लाख स्क्वायर फिट में फैला हुआ था। सभी गोदामों केे हर तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी। पुलिस प्रशासन सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संबधित विभाग और पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button