बदल सकता है राजधानी एक्सप्रेस का रूट, गोरखपुर से चलाने की तैयारी कम यात्री मिलने का दिया जा रहा है हवाला गोरखपुर सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई थी आवाज
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा-बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदल सकता है। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस मामले को संसद में उठाया था। सूत्रों की माने तो रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दे कि गोरखपुर में लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने की मांग चल रही है। वही गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस मामले को संसद में भी उठाया था। तमाम प्रयासों के बाद गोरखपुर के लोगों की मांग पूरी होने की उम्मीद दिखती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि छपरा के रास्ते बलिया होते हुए दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के यात्री नहीं मिल पा रहे है। जिसके कारण उसे छपरा वाया गोरखपुर होते हुए दिल्ली चलाने की तैयारी की जा रही है। जबकि गोरखपुर के रास्ते भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है। रेलवे बोर्ड ने इस बाबत एनईआर, एनआर और एनएफ रेलवे को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदल सकता है।
इनसेट….
राजधानी एक्सप्रेस का रूट न बदलें रेल मंत्री से करेंगे बात: मस्त
बलिया। फिलहाल डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी, लखनऊ और कानपुर के रास्ते नई दिल्ली जाती है। प्रस्तावित रूट को मंजूरी मिलने के बाद ये ट्रेन छपरा से सीधे गोरखपुर जाएगी और फिर वाराणसी के रास्ते नई दिल्ली तक पहुंचेगी। प्रस्तावित रूट से बलिया का नाम कट जाएगा। ऐसे में बलिया के लोगों में नाराज़गी ज़ाहिर है। उधर पूर्व बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि, “अब ये ख़बर आई है तो हम रेल मंत्री से बात करेंगे, उनसे आग्रह करेंगे कि राजधानी का जो रूट है वही रहे, इसे बदला ना जाए। ” पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हम हर संभव कोशिश करेंगे कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट पहले जैसा रहे और इसमें कोई बदलाव ना हो, इसके लिए जहां तक बात करनी होगी हम करेंगे।”
इनसेट….
मस्त ने दो दिन से पांच दिन चलवाया था ट्रेन
बलिया। राजधानी एक्सप्रेस पहले सप्ताह में दो दिन चला करती थी, लेकिन पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की कोशिशों के बाद इसे पांच दिन चलाया जाने लगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि वीरेंद्र सिंह मस्त के सांसद ना होने की कमी बलिया को खलने लगी है। वीरेंद्र सिंह मस्त के बलिया सांसद रहते हुए कई ट्रेनों का बलिया रूट से संचालन शुरू किया गया था, लेकिन उनके सांसद ना रहने पर ये बदलाव शुरू हो गया है।