Azamgarh news: चार दिन बाद भी घर वापस नहीं आई छात्रा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
आजमगढ़।कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय की छात्रा स्कूल गई लेकिन शाम को वापस नहीं आई ।काफी खोजबीन के बाद छात्रा की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई।
आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासिनी छात्रा रिमझिम सिंह शहर के अग्रसेन इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा है वह 15 तारीख को सुबह स्कूल गई लेकिन बारिश होने के कारण स्कूल में छात्र संख्या कम थी जिसके कारण दोपहर में ही छुट्टी हो गई लेकिन रिमझिम शाम तक घर नहीं पहुंची काफी खोजबीन के बाद छात्रा के मां रीना सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कराई। जांच पुलिस को बदरका पुलिस चौकी को सौंपी गई है। लेकिन छात्रा 4 दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं आई।