आजमगढ़:रामजतन राजभर को बनाया गया प्रदेश समाजवादी पार्टी का कार्यकारणी सदस्य
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के महुजानेवादा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के नेता रामजतन राजभर उर्फ काका को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके घर पहुंच करके बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें मिठाई खिला करके माला पहना करके उनका स्वागत किया पूर्व विधायक आदिल शेख जिला पंचायत सदस्य राम सकल यादव ब्लॉक अध्यक्ष मार्टिनगंज समाजवादी पार्टी रजनीकांत यादव सुनील यादव रामअधीन यादव दीपचंद यादव विश्वनाथ राजभर लोगों ने रामजतन राजभर को मिठाई खिला करके हर्ष व्यक्त किया और कहा कि राजभर समाज में रामजतन राजभर की अच्छी पकड है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और दबे कुचले लोगों की आवाज के लिए संघर्ष होगा|