Azamgarh :कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 12 पुलिस कर्मियों को ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर दी गई बधाई
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 12 पुलिस कर्मियों को ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर दी गई बधाई
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:एसपीआरए आजमगढ़ द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 12 पुलिस कर्मियों को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी गयी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गयी-पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा जनपद आजमगढ़ में तैनात 12 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए -01.मेराज अनवर, 02. सद्दाम हुसैन, 03.अर्खित श्रीवास्तव, 04.जितेंद्र कुमार यादव, 05.ज्ञान यादव, 06.शहादत अंसारी, 07.आशीष पांडे, 08.रमाकांत पटेल, 09.पुष्पराज, 10.मंतोष कुमार, 11.रईस अंसारी, 12.चंद्रमा मिश्रा को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई। एसपीआरए द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारियों को भली-भाँति समझे तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।