Azamgarh:जनता इंटर कालेज अंबारी के संस्थापक रफीक अहमद निधन

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:फूलपुर तहसील क्षेत्र की अंबारी बाजार के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं जनता इंटर कालेज अंबारी की प्रबंध समिति के अजीवन सदस्य रहे मौलाना रफीक अहमद का बुधवार की रात निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। रफीक अहमद क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम सौहार्द के लिए जाने पहचाने नाम थे।फूलपुर के कुशहा निवासी रफीक अहमद जनता इंटर कालेज के सदस्य (1950) एवं अंबारी नई बाजार( 1954) के भी संस्थापक रहे। 50 के दशक से ही जनरल स्टोर के समान के लिए सुविख्यात रहे जनरल स्टोर के सामान के लिए आज भी ग्राहक की जबान से पहला नाम रफीक की दुकान का ही आता है। अंबारी क्षेत्र के किसी भी प्रतिष्ठित कार्यक्रम में सामान्यतया सहज रूप में उपस्थित रहते थे। मुंशी गया प्रसाद स्मृति ग्रंथ विमोचन के कार्यक्रम रफीक अहमद का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम था। क्षेत्रीय लोग प्यार से उन्हें रफीक चाचा कहते थे। उनके पास 5 बेटियां हैं। जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रबंधक अजय नरेश यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रबंध समिति में कई पदों पर रहे। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। बाबूजी रामनरेश यादव के साथ मिलकर उन्होंने विद्यालय को संवारने का कार्य किया। उनके निधन से समिति के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने एक अच्छा इंसान खो दिया। उनका अंतिम संस्कार गांव के कब्रिस्तान में गुरुवार को किया गया। हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button