आजमगढ़ में 10 चक्का ट्रक में फस गया फर्नीचर मिस्त्री,घसीटना रहा ट्रक, राहगीरों ने देखा तो ट्रक रोक लिया,मिस्त्री की हुई मौत
रिपोर्ट:रामअवतार स्नेही
आजमगढ़:सरायमीर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक फर्नीचर मिस्त्री दस टयरा ट्रक में फंस कर कई किमी तक घसीटाता चला गया(Azamgarh: On Monday night in Saraimir police station area, a furniture repairer got trapped in a ten-tyre truck and was dragged for several kilometers)सिकरौर सहबरी बाजार के पास स्पीड धीमी होने पर उसका क्षत विक्षत शव गाड़ी से अलग होकर गिर गिया, राहगीरों ने देखा तो ट्रक को रोक लिया और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिकरौर बाजार से एक युवक हैदराबाद होते हुए बखरा गांव जा रहा था। अभी वह बखरा जाने वाले मोड़ पर ही पहुंचा था कि दीदारगंज की तरफ से आ रहे एक दस टयरा ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह ट्रक में फंस गया और चालक को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। परिणाम यह हुआ कि ट्रक उसे कई किमी दूर तक घसीटता लेकर चला गया। सिकरौर सहबरी बाजार में ट्रक की स्पीड कम हुई तो युवक ट्रक से अलग होकर गिर गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी,बाजार वासियों ने ट्रक को रोक लिया और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान राजेश कुमार (38) निवासी बखरा थाना सरायमीर के रूप में किया,फर्नीचर मिस्त्री था। घटना के समय वह काम पर से वापस घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। राजेश एक पुत्र का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,Was a furniture maker. He was returning home from work at the time of the incident. As soon as the information of the incident was received, the family members also reached the spot. After this, the police sent the dead body for postmortem after doing the panchnama. Rajesh was the father of a son. The incident has created chaos among the family members.