पति है नशे का आदती, पत्नी ने फंदे से लटककर दी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। सहतवार थाना के बेउर गांव में पति के नशे की आदतों से तंग होकर विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने बताया कि महिला बेबी दूसरे के खेतों में मजदूरी
कर दो बच्चों व सास का भरण-पोषण करती थी। सास मानसिक रूप से बीमार है। पति अखिलेश वर्मा को नशे की लत है। इससे घर में आर्थिक परेशानी थी। कुछ माह से
अखिलेश ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। पूरा पैसा नशे पर खर्च करता था। आए दिन नशे के लिए पत्नी की पिटाई करता था। पति की आदतों से तंग होकर बेबी ने
आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से सात व आठ वर्ष के दोनों बच्चे व सास की देखभाल कौन करेगा, इसकी चिंता सभी को सता रही है। थाना प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि फंदा लगाने से हुई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।