इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज एवम जन शिक्षण संस्थान जौनपुर के लोगों ने सीखा योग का गुण।

जौनपुर:21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज एवम जन शिक्षण संस्थान जौनपुर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया, शिया डीग्री कालजे में नगर पालिका अध्यक्ष मननीय श्री मती मनोरम मौर्या ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही जन शिक्षण संस्थान जौनपुर में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक राज योगी जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर, एवम श्रवण योगी ने प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए लोगों को ग्रीवा चालान, स्कंध चालन,घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, शशकासन, वक्रासन, एवम कपालभांति, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, सहित तमाम निर्धारित आसनों एवम प्राणायामां का क्रियात्मक अभ्यास करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों में बारे में बताया।
इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा की हमे स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन के शामिल करना चाहिये।
शिया कालेज में मुख्य अथिति रही मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगरपालिका जौनपुर एवम पूर्व सभासद डॉ रामसूरत मौर्या ने कहा कि योग हमे जीवन जीने की कला सिखाता है हम सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए और खुद के साथ साथ समूचे समाज को स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए।
वही जन शिक्षण संस्थान जौनपुर के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने कहा योग हमे शारीरिक और मानसिक दोनो तरह से फिट रखता है इसलिए हमें प्रतिदिन योगा करना चाहिए
इस मौके पर शिया डिग्री कालेज के इंचार्ज डॉ एल. पी. मौर्या, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ जाकिर हुसैन, तस्नीम फातिमा, डॉ प्रियंका गुप्ता वाणिज्य संकाय, डॉ इरफान हैदर, मोहम्मद हैदर, जैगम अब्बास, सत्यम सुंदरम मौर्या एवम विकास खण्ड करंजाकला इंदिरा गांधी स्टेडियम से क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा, बॉलीबाल कोच कुमारी पूजा यादव, कृष्णा यादव खेलो इंडिया कोच एथलेटिक्स, कबड्डी कोच कन्हैया यादव,खोखो कोच अमरजीत यादव, स्टेडियम बाबू सुजीत विश्वकर्मा, मौर्या, मनोज, सूरज, समरनाथ, आलोक यादव एवम शिक्षण संस्थान जौनपुर से सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा, रजनीश प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा, साधना श्रीवास्तव, वंसिता, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button