अयोध्या दीपोत्सव: दीपावली पर 25 लाख से ज्यादा दीपक से जगमग होगी रामनगरी

Ayodhya Dipotsav:Ram Nagari will be lit up with more than 2.5 million lamps on Diwali

अयोध्या/उत्तर प्रदेश: दीपावली के अवसर पर होने वाले दीपोत्सव में इस साल योगी सरकार 25 लाख दीयों से अयोध्या को जगमग करने की तैयारी कर रही है। दीपोत्सव को लेकर अयोध्या के अंदर 500 स्थानों को आकर्षक बोर्ड से सजाया जाएगा तथा प्रभु श्रीराम से जुड़े 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशंस को भी स्थापित करने में वरीयता दी जाएगी।इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू की है। माना जा रहा है कि सितंबर महीने से दीपोत्सव के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो जाएगी।सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के स्थापित होने के बाद इस दीपोत्सव में ये पहला मौका है, जब 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ड एरियल ग्रीन फायरक्रैकर शो समेत विभिन्न प्रकार के आकर्षणों को शामिल किया जाएगा।बता दें कि पिछले वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर कुल मिलाकर 21 लाख से ज्यादा दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।28 से 31 अक्टूबर के मध्य भव्य “दीपोत्सव-2024” कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी की घटनाओं के अनुक्रम के दृश्यों को फिर से बनाने के उद्देश्य से काम कर रहा है।अयोध्या शहर को सुंदर बनाने, सरयू नदी के घाटों पर मिट्टी के दीपक जलाने, नदी तट सजाने, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन और अन्य उत्सव आयोजित करने की कार्ययोजना पर काम जारी है।
पर्यटन विभाग एक एजेंसी को नियुक्त करेगा, जो ‘राम की पैड़ी’ अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 लाख से अधिक दीयों के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र का डिजाइन तैयार करने और मूल्यांकन प्रक्रिया को अंजाम देगी।
इसके साथ ही एजेंसी, अयोध्या के 1,100 धर्माचार्यों/स्थानीय प्रसिद्ध हस्तियों/लोगों की उपस्थिति में सरयू नदी पर सबसे बड़े आरती समारोह के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र का डिजाइन तैयार करेगी।इसके अलावा, साइट पर गिनीज रिकॉर्ड के निष्पादन के लिए प्रयास से दो दिन पहले स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना, लगभग 7,000 से अधिक वॉलंटियर्स (अवध विश्वविद्यालय के छात्र) के साथ पूरे गिनीज विश्व रिकॉर्ड को निष्पादित करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन होगा, जिसमें राम रथ समेत 7 बड़े मैकेनाइज्ड टैब्ल्यू को भी शोकेस किया जाएगा। सभी टैब्ल्यू प्रभु श्रीराम के विभिन्न प्रसंगों से संबंधित होंगे और इनके निर्माण ऑरोरो (बोलिविया), बासेल (स्विट्जरलैंड), साल्वाडोर (ब्राजील), बारांक्विला (कोलंबिया), डसेलडॉर्फ (जर्मनी) ग्रेनाडाइन्स से इंस्पायर्ड होंगे।वहीं, कोरियोग्राफ्ड ग्रीन एरियल फायरक्रैकर शो को 10 मिनट से ज्यादा अवधि के लिए संचालित किया जाएगा। अयोध्या के 500 से ज्यादा प्रमुख स्थलों को आकर्षक साइनेज बोर्ड्स से सजाया जाएगा।इसके अतिरिक्त 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशंस की भी अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगल स्थापना की जाएगी। जो प्रभु श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों, रामायण के अन्य किरदारों, अयोध्या की ब्रांडिंग व दीपोत्सव कार्यक्रम से संबंधित होगी।

Related Articles

Back to top button