आजमगढ़:बिलरियागंज में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जातीय जनगणना कराओ आरक्षण बढ़ाओ संबंधित सम्मेलन संपन्न
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिलाके नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के शहाबुद्दीनपुर वार्ड में स्थित एक मैरेज हॉल में कांग्रेस पार्टी द्वारा जातिय जनगणना करो आरक्षण बढ़ाओ नामक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज जिला के फरेंदा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग दलित और बैकवर्ड तथा अनुसूचित जनजाति का वोट तो लेना चाहते हैं किंतु इनहे सरकारी विभागों से दूर रखना चाहते हैं जिसका जीता जाता सबूत है राहुल गांधी द्वारा संसद में पूछा गया सवाल कि जब सचिवालय में 90 विभाग है तो इन विभागों में बैकवर्ड समाज से मात्र तीन ही लोगों को क्यों रखा गया हैं ? और शेष सस्तासी पदों पर किसका कब्जा है ?इसी कड़ी में पार्टी के नेता मनोज कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम मंडल स्तर और जिला स्तर तथा गांव स्तर पर यह कार्यक्रम करके जनता को जगाने का काम कर रहे हैं ताकि लोग भाजपा के बहकावे में ना आए और आने वाले सन 2024 में अपने मतों का सही जगह प्रयोग करें। और जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत हर विभागों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इस मौके पर मिर्जा शानेआलम आफताब अहमद दिनेश राम महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शीला देवी अनिल यादव नजम समीम आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।