एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर थार के स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया 35 हजार का चालान, एफआईआर भी दर्ज
Video of Thar's stunt outside Amity University goes viral, police challan 35,000, FIR also registered
नोएडा, 24 मई ; गाड़ियों से स्टंट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ऐसे मामलों में पुलिस चालान की कार्रवाई करती है और मामला दर्ज कर वाहन चालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाती है। लेकिन, फिर भी स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं।
ऐसे ही एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से थार गाड़ी से स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चालान करते हुए केस भी दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वाहन का 35 हजार का चालान काटा है। इसके बाद स्टंट करने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र का है।
इस मामले में डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया है कि जैसे ही वीडियो सामने आया यातायात विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन का 35 हजार रुपए का चालान काटा है। इसके साथ ही थाना सेक्टर-126 में वाहन चालक के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। जिसमें वाहन स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सामने आए 7 सेकंड के इस वीडियो में एक थार चालक गलत तरीके से वाहन को चलाते हुए दिखाई दे रहा है। रास्ते पर चलते लोगों के पास वाहन को लाकर वो जोर से ब्रेक मारता है। जिससे लोग डरकर दूर भागते हैं। इसका वीडियो एडिट कर उसमें अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
पुलिस ने दर्ज की गई एफआईआर में बताया है कि 24 मई को दिन में 1.39 मिनट पर सोशल मीडिया के जरिए स्टंट का वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक थार (एचआर 30 जेड 4504) के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के रोड पर लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए स्टंट किया जा रहा था। कार चालक ने गाड़ी में काली फिल्म लगा रखी है और लाउड हैलर जैसे किसी उपकरण से सड़क पर चल रहे लोगों को गाली-गलौज करते हुए खतरनाक स्टंट से उनके जीवन को संकट में डाला जा रहा है। पुलिस ने कार चालक/सवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 279/504/336 के तहत मामला दर्ज किया है।
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास सामने आए इस स्टंट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी कई और मामले सामने आए हैं, जिनमें काफी बड़े अमाउंट का चालान भी काटा गया है। एमिटी यूनिवर्सिटी के पास पुलिस ने इससे पहले अवैध रेहड़ी पटरी, अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस लगातार यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से चल रहे रेस्टोरेंट और ढाबों को भी बंद करवा चुकी है। पुलिस के मुताबिक देर रात तक खुलने वाले रेस्टोरेंट और ढाबों के साथ-साथ कई ऐसे गेम पार्लर भी हैं, जिनकी वजह से इस यूनिवर्सिटी और आसपास इलाकों से आने वाले युवा यहां पर आकर कई बार हंगामा करते हुए पाए गए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कई बार अभियान भी चलाया है।


