आजमगढ़:हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की आरोपी महिला गिरफ्तार
आजमगढ़:मेहनगर पुलिस ने हत्या कर शव को जला कर साक्ष मिटाने वाली आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार का जेल भेज दी। मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम यादव पुत्र रामराज यादव ग्राम गंगापुर काजी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ ने थाना मेंहनगर पर सूचना दिया कि मेरी लड़की को प्रदुम चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान ग्राम देवईत थाना मेहनगर दो माह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था। दिनांक 9.11.23 को मुझे पता चला कि उपरोक्त प्रदुम व प्रदुम के पिता धर्मेन्द्र व धर्मेन्द्र की औरत व तीन लडकिया व 01 लडका 4-5 दिन पूर्व मेरी पुत्री की हत्या कर दिये तथा उसके शव को जला दिये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 1.प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान 2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान निवासीगण देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 14.11.23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिनके पास से मृतका का शव लादर शमशान घाट ले जाने वाली मोटर साइकिल UP50AZ 9251 भी बरामद की गयी थी तथा अभियुक्ता चन्द्रकला पत्नी धर्मेन्द्र चौहान निवासी देवईत थाना मेंहनगर आजमगढ़ फरार चल रही थी । प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह रविवार को मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि में वांछित अभियुक्ता चन्द्रकला पत्नी धर्मेन्द्र चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर से समय करीब 14.02 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्ता की निशानदेही पर मृतका की 12 अदद चूड़िया बरामद किया गया।