आजमगढ़:काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का हुआ आयोजन
Azamgarh news:Kakori Train Action Centenary Festival organized

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ विकासखंड लालगंज परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व प्रभारी एडीओ पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चाप एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया ।इसके उपरांत सभागार में उपस्थित जन समुदाय ने अपने वीर शहीदों को स्मरण किया।खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने काकोरी ट्रेन एक्शन के सूत्रधारों से प्रेरणा लेते हुए अपने अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए किसी भी ताकत के सामने न झुकने का आवाहन किया ।प्रभारी एडीओ पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव ने काकोरी एक्शन डे शताब्दी समारोह पर होने वाले विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा इन आयोजनों के मूल में हुई देश भक्ति व प्रेरणादाई स्मरणों को याद कराया ।इस अवसर परग्राम पंचायत अधिकारी बाल गोविंद,महेन्द्र तिवारी, राजवंत सिंह,सनी तिवारी, सुरेश यादव,मेवालाल,दुर्गेश राय,अरुण कुमार, राजकमल सहित आदि लोगों उपस्थित रहे ।



