पास्को एक्ट के आरोपी के घर नोटिस चस्पा
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
हल्दी। स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पॉक्सो एक्ट में फरार चल आरोपी के घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष हल्दी विजेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपी सोनू तिवारी , मोनू तिवारी पुत्रगण बड़ेलाल तिवारी करीब डेढ़ माह से फरार है। उस पर किशोरी के साथ छेड़खानी का आरोप है। आरोपियों के विरुद्ध पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जो फरार चल रहे है। जिनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 82 सीआरपीसी के तहत उनके मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा डुग्गी पिटवाकर मुनादी की कार्रवाई भी की।