महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर घाटकोपर ( पूर्व) में शिवराज क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित 38 वां भव्य रक्तदान शिविर संपन्न
38th grand blood donation camp organized by Shivraj Krida Mandal at Ghatkopar (East) on the occasion of Maharashtra Day
ब्युरोरिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई,:- रक्तदान महादान है। खून की एक बूंद भी व्यक्ति को नई जिंदगी दे सकती है। इस संकल्पना को ध्यान में रखते हुए बुधवार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर, घाटकोपर ( पूर्व) के पंतनगर . में शिवराज क्रीड़ा मंडल की ओर से 38वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शिवाजी टेक्निकल हाई स्कूल में किया गया।सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर चार सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। बता दें कि
1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर शिवराज क्रीड़ा मंडल के संस्थापक बाला गोसावी, अध्यक्ष सुरेश गोलतकर महासचिव दिनेश पाठक आदि अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रयास से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शिवसेना विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया, मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीषा सूर्यवंशी, सहसंयोजक नरेश माटे, संगठक महेश जंगम, पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रकाश वाणी, पूर्व नगरसेवक प्रदीप सावंत, पूर्व शाखा प्रमुख विजय चपटे, भाजपा वार्ड अध्यक्ष अविनाश जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश जाधव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर के आयोजन के संबंध में मंडल के अध्यक्ष आयोजक सुरेश गोलतकर ने बताया कि 1 मई को पूरे महाराष्ट्र में महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है, आज ही के दिन महाराष्ट्र एक स्वतंत्र राज्य बना था जिसके लिए इस दिन 105 लोग हुतात्मे हुए थे। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर पिछले 38 वर्षों से उन हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
और अस्पतालों में रक्त की कमी होने पर शिवराज क्रीड़ा मंडल के माध्यम से रक्त संग्रह किया जा रहा है। इस शिविर में शताब्दी ब्लड बैंक गोवंडी, राजावाड़ी ब्लड बैंक और समर्पण ब्लड बैंक, पल्लवी ब्लड बैंक आदि के डॉक्टरों की टीम रक्त एकत्र करने का काम कर रही थी। कार्यक्रम में प्रत्येक रक्तदाता को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं गमछा प्रदान किया गया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए बोर्ड के शुभचिंतक सदस्यों ने कड़ी मेहनत की।