तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा गया हत्या के प्रयास का आरोपी
रिपोर्ट: अमित सिंह
आजमगढ़:मेंहनगर थाने की पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त तमंचा-करातूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी मुकदमा आदेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी के चाचा योगेश राम पुत्र शग्गू राम ग्राम दौलतपुर थाना मेंहनगर आजमगढ़ को अभियुक्तों 1. सोनू s/o महेन्द्र राम ग्राम दौलतपुर थाना मेंहनगर आजमगढ़ व 2. राहुल s/o सुरेन्द्र राम ग्राम रसूलपुर थाना चिरैया कोट मऊ ने पुरानी रंजीश को लेकर मेंहनगर बाजार में अवैध असलहा से हाथ में गोली मार दिऐ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 22/24 धारा 307 भादवि बनाम 1.सोनू पुत्र महेन्द्र राम साकिन दौलतपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ व 2.राहुल पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।पूर्व में अभियुक्त सोनू पुत्र महेन्द्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
रविवार को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को गोपालपुर चौराहे से समय करीब 04:45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 तमंचा .303 बोर व 01 कारतुस .303 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरमादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 134/24 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।